पुणे वन-डे में वेस्टइंडीज की जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। अगले मैच के लिए भारत और कैरेबियाई टीम मुंबई पहुंच चुकी है। विंडीज के हौसले बुलंद है क्योंकि उन्होंने लगातार दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। चौथा वन-डे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा, पहले यह वानखेड़े स्टेडियम में होना था।
भारत के लिए टॉप ऑर्डर के बाद मध्यक्रम और निचले क्रम से बल्लेबाजी में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं हो रहा है। विराट कोहली निरंतरता से रन बना रहे हैं। पिछले तीनों मैचों में वे शतक जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा भी एक शतक जमा चुके हैं। उनके अलावा अम्बाती रायडू ने एक अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक नहीं चल पाया है। शिखर धवन भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो मध्यक्रम भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
मेहमान टीम के टॉप ऑर्डर की स्थिति खराब है लेकिन मध्यक्रम में हेटमायर और शाई होप ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पिछले मुकाबले में निचले क्रम ने एक जबरदस्त साझेदारी कर वेस्टइंडीज को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी। गेंदबाजी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के आने से काफी मजबूती दिख रही है। मेहमान टीम के गेंदबाज भी अब ट्रैक पर नजर आ रहे हैं।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में पिछले 9 साल बाद कोई एकदिवसीय मुकाबला होगा। इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में एक मैच हुआ था। दोनों ही टीमें यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय ले सकती है। ओस की भूमिका भी अहम रहेगी। मौसम की बात करें, तो आसमान साफ़ रहेगा और बारिश की सम्भावना से इंकार किया गया है। दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में लीड लेना चाहेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और एचडी चैनलों पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें