दिवाली से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। दर्शकों को भी इससे ख़ुशी मिलेगी। पहले टी20 में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी लेकिन यह कम स्कोर वाला मुकाबला था। इस बार कुछ बड़ा होने की उम्मीद सभी को रहेगी।
दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए, वहीँ क्रुणाल पांड्या ने भी जबरदस्त खेल दिखाते हुए 9 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने ही पहले मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस बार नया मैदान, नई पिच और नए दर्शक होंगे। मेहमान टीम के लिए मुकाबला करो या मरो का होगा। इसे नहीं जीते, तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी। टेस्ट और वन-डे सीरीज में भी उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
हालांकि वेस्टइंडीज को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं कहा जा सकता है। टी20 क्रिकेट में वे किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। सभी आईपीएल में खेलते हैं और इस हिसाब से अनुभवी भी कहे जा सकते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के लिए मुकाबला आसान नहीं का जा सकता है।
लखनऊ का एकाना स्टेडियम अपना पहला मैच आयोजित कर रहा है। इस लिहाज से पिच एकदम नई होगी और किसी को इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं होगा। हल्की सर्दी रहेगी इसलिए ओस की भूमिका दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ज्यादा रहेगी। एकाना स्टेडियम में दर्शक एक ऐतिहासिक मैच के साक्षी बनेंगे। भारत से ज्यादा बदव मेहमान टीम पर रहेगा क्योंकि वे पहले से 1-0 से पीछे हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और एचडी चैनलों पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें