वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने निजी कारणों से भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। वेस्टइंडीज बोर्ड ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। एकदिवसीय टीम में लुइस की जगह किरोन पॉवेल को शामिल किया गया है, तो टी20 टीम में निकोलस पूरन को जगह मिली है।
वेस्टइंडीज की टीम में पहले ही क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं है और अब लुइस के बाहर होने से विंडीज टीम को बड़ा झटका लगेगा। आपको बता दें कि लुइस ने हाल ही में क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए सालाना कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था। इसके बावजूद चयनकर्ता ने उन्हें दोनों टीमों में जगह दी।
पॉवेल के अलावा ओबेड मैकॉय भी एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्हें अलजारी जोसेफ के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है। मैकॉय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और वो टी20 टीम का भी हिस्सा हैं। उन्होंने सीपीएल में सेंट लूसिया स्टार्स के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
वेस्टइंडीज की टीम पहले ही 2 मैचों की टेस्ट 2-0 से हार चुकी है और वो एकदिवसीय एवं टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना चाहेंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर को गुवाहटी में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद 4 से 11 नवंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम:
जेसन होल्डर (कप्तान), मार्लन सैमुएल्स, किरोन पॉवेल, सुनील अम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, ओबेड मैकॉय, एश्ली नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, केमार रोच, चंद्रपॉल हेमराज, फैबियन एलन और ओशाने थॉमस।
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम:
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), डैरेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, दिनेश रामदीन, शर्फेन रदरफोर्ड, खैरी पिएरे, ओबेड मैकॉय, फैबियन एलन, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, एश्ली नर्स, कीमो पॉल, ओशाने थॉमस और रोवमन पॉवेल।