भारत ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को 9 विकेट से हराया। इसी शानदार जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया। भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, बल्ले के साथ रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया और वो कप्तान कोहली के साथ अंत तक नाबद रहे। विराट कोहली को सीरीज में सबसे ज्यादा रन (453) बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने शुरूआती झटके दिया। इसके बाद मेहमान टीम संभलने की कोशिश कर ही रही थी कि रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में उन्हें फंसाया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि विंडीज की 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन अंत में कप्तान होल्डर ने अंत 25 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पाक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज को 104 रनों पर समेटा।
रनों का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत बेहद खऱाब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 6 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी को आगे लेकर गए। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शॉट लगाए। रोहित शर्मा 56 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए। दूसरे छोर पर कप्तान कोहली ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, वो 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत ने पहला, चौथा और 5वां एकदिवसीय मुकाबला जीता, तो वेस्टइंडीज की टीम ने पुणे में हुआ तीसरा वनडे जीता था। इसके अलावा विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा वनडे मुकाबला टाई रहा था।
भारत-वेस्टइंडीज 5वें वनडे के हाइलाइट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।