IND vs WI: वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में भारत को आठ विकेट से हराया, शिमरोन हेटमायर और शाई होप की बेहतरीन शतकीय पारी

Photo: BCCI
Photo: BCCI

वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम को आठ विकेट से हराकर चौंकाया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने "मैन ऑफ द मैच" शिमरोन हेटमायर (139) और शाई होप () के शानदार शतकों की मदद से 48वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की तरफ से शिवम दुबे (228वें खिलाड़ी) ने अपना वनडे डेब्यू किया। भारतीय टीम ने मैच में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया और उनके अलावा मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिली।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में शेल्डन कॉटरेल ने 21 के स्कोर पर केएल राहुल (6) और 25 के स्कोर पर विराट कोहली (4) को आउट करके मेजबान टीम को बड़े झटके दिए। इसके बाद रोहित शर्मा (30) ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन 19वें ओवर में 80 के स्कोर पर रोहित के आउट होने से भारत को एक और जबरदस्त झटका लगा।

हालाँकि श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 114 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने लगातार तीसरा और कुल मिलाकर पांचवां वनडे अर्धशतक लगाया एवं 37वें ओवर में 194 के स्कोर पर 70 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया और 71 रन बनाये, लेकिन 40वें ओवर में उनके आउट होने से भारत को पांचवां झटका लगा। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 216/5 था।

केदार जाधव ने 35 गेंद में 40 और रविंद्र जडेजा ने 21 गेंद में 21 रनों का योगदान दिया एवं दोनों ने छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़े, लेकिन 48वें ओवर में 269 के स्कोर पर दोनों आउट हो गए। आखिरी ओवर में शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए। दीपक चाहर 6 और मोहम्मद शमी खाता खोले बिना नाबाद रहे। भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवर में 71 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल एवं अल्ज़ारी जोसेफ ने दो-दो और किरोन पोलार्ड ने एक विकेट लिया।

Photo: BCCI
Photo: BCCI

लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा और 11 के स्कोर पर सुनील अम्ब्रिस (9) आउट हुए। हालाँकि इसके बाद शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने भारतीय गेंदबाजों और फैंस को निराश किया एवं दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाए और टीम की जीत लगभग निश्चित कर दी।

हेटमायर ने 85 गेंदों में अपना पांचवां शतक लगाया और 106 गेंदों में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 139 रनों की धुआंधार पारी खेली। 39वें ओवर में हेटमायर के आउट होने के बाद शाई होप ने निकोलस पूरन (23 गेंद 29*) के साथ मिलकर टीम को 13 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। होप ने 149 गेंदों में अपना आठवां शतक पूरा किया और 151 गेंद में सात चौके एवं एक छक्के की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।

सीरीज का दूसरा वनडे 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 287/8 (ऋषभ पंत 71, श्रेयस अय्यर 70, कीमो पॉल 2/41, अल्ज़ारी जोसेफ 2/45, शेल्डन कॉटरेल 2/46)

वेस्टइंडीज: 291/2 (शिमरोन हेटमायर 139, शाई होप 102*)

Quick Links