भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में मिली हार (Photo-Bcci)वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाये। कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 48वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमायर (139) और शाई होप (102*) ने बेहतरीन शतक जड़ा।आइए जानते हैं भारत की इस चौंकाने वाली हार पर किसने क्या कहा:एक यूजर ने ऋषभ पंत की पारी की तारीफ की और कहा कि उन्हें बिल्कुल निराश नहीं होना चाहिए कि वो शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को अपना पहला शतक लगाने के लिए 70 पारियां लगी थीं और आपने 11 पारियों में ही 300 रन बना दिए हैं।Hey @RishabhPant17 u batted really well today! Don't worry abt missing out on the hundred. @sachin_rt took >70 innings to get to three figures. U hv 300 runs aftr 11 inns, the legend @msdhoni had scored 297 after his first 11 #INDvWI @VVSLaxman281 @jatinsapru— Sanjog Gupta (@Sanjog_G) December 15, 2019एक यूजर ने लिखा कि ऋषभ पंत ने आखिरकार रन बनाया।From listening 'Dhoni, Dhoni' to make them say 'Rishabh Pant'. He has finally delivered!! #INDvWI #pant pic.twitter.com/UYTFqEmGrK— NIDHI Varma (@NIDHIVarma19) December 15, 2019पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी ने लिखा कि वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में भारत को हर विभाग में मात दी। हमेशा की तरह चेन्नई के दर्शकों ने उनके इस प्रदर्शन की तारीफ भी की और उनके लिए काफी तालियां बजाई।Fair to admit that India were completely outplayed by the WI. And as always the #Chepauk crowd was very sportive in giving them a big round of applause they deserved #INDvWI— Hemang Badani (@hemangkbadani) December 15, 2019एक यूजर ने मनीष पांडे की फील्डिंग की तारीफ की और कहा कि वो भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं। बाउंड्री लाइन पर वो कमाल की फील्डिंग करते हैं।Manish Pandey is one of the finest fielders, India can have along the boundary lines.He won a title for his state team - With a brilliant throw, fielding at the very same position. #INDvWI pic.twitter.com/zZmR7hcyEL— Harish S Itagi (@HarishSItagi) December 11, 2019पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने शिमरोन हेटमायर की शतकीय पारी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने काफी परिपक्कवता दिखाई और अकेले दम पर मैच का रुख वेस्टइंडीज की तरफ मोड़ दिया। शाई होप ने भी उनका अच्छा साथ दिया और वेस्टइंडीज इस जीत की हकदार थी। ये सीरीज अब काफी रोमांचक होने वाली है।Very impressed by Shimron Hetmyer, showed great maturity and turned the game firmly in WI's favour. Great support from Shai Hope as well and this is a very deserving win for the West Indies. Promises to be a very exciting series #IndvWI pic.twitter.com/9hjx3jHdTo— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 15, 2019पूर्व खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि चेन्नई की विकेट पर स्पिनरों को एक भी विकेट नहीं मिलेगा, ये किसने सोचा था। हेटमायर और शाई होप की जबरदस्त बल्लेबाजी। अब भारत के लिए हर मैच नाक आउट की तरह है।An ODI game in Chennai and not a single wicket to spinners. Who would’ve thought? Top stuff from Hetmeyer and Hope. Radically Different ways of succeeding on the same surface. A knockout series for India now. #IndvWI— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 15, 2019