भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा। भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन की जगह शामिल किए गए मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद काफी कम ही है। के एल राहुल जबरदस्त फॉर्म में हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत वही कर सकते हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप के बाद वापसी कर रहे केदार जाधव भी एकादश में शामिल किए जा सकते हैं। गेंदबाजी की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के साथ भारतीय टीम उतर सकती है। चेन्नई की पिच स्पिनरों की मददगार होती है, ऐसे में यहां पर कुलदीप, चहल और जडेजा की भी भूमिका काफी अहम होगी।
ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
वेस्टइंडीज की बात करें तो शाई होप के आने से सलामी बल्लेबाजी मजबूत हुई है जो इस साल वनडे क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। इसके अलावा रोस्टन चेज जैसे ऑलराउंडर टीम को एक संतुलन प्रदार करते हैं। टी20 से अलग वनडे टीम में रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और सुनील अंब्रिस जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।
आइए जानते हैं पहले वनडे मुकाबले में दोनों टीमों किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: शाई होप, सुनील अंब्रिस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और खैरी पियर।