हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 207/5 का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन भारतीय टीम ने जवाब में कप्तान विराट कोहली (50 गेंद 94*) और केएल राहुल (40 गेंद 62) की धुआंधार पारियों की मदद से 19वें ओवर में ही सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम ने लक्ष्य का सफल पीछा करने के मामले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भुवनेश्वर कुमार एवं रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई। वेस्टइंडीज को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा और दीपक चाहर ने लेंडल सिमंस (2) को 13 के स्कोर पर चलता किया। हालाँकि इसके बाद एविन लुईस ने 17 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। छठे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लुईस 64 के स्कोर पर आउट हुए और पावरप्ले के बाद स्कोर 66/2 था।
शिमरोन हेटमायर ने ब्रैंडन किंग (23 गेंद 31) के साथ मिलकर टीम को दसवें ओवर में ही 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। 11वें ओवर में जडेजा ने किंग को चलता किया, लेकिन इसका बाद भी हेटमेयर की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और चौथे विकेट के लिए कप्तान किरोन पोलार्ड के साथ 71 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई।
18वें ओवर की पहली गेंद पर 171 के स्कोर पर हेटमायर 41 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उसी ओवर में चहल ने पोलार्ड (19 गेंद 37) को भी चलता किया और वेस्टइंडीज को दो बड़े झटके लगे। हालाँकि जेसन होल्डर ने 9 गेंदों में 24 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। दिनेश रामदीन 7 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से चहल ने दो और दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर चौथे ओवर में 30 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को मैच जीतने की स्थिति में पहुंचाया। राहुल ने 39 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली।
14वें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद कोहली ने अलग ही रुख अपनाया और 50 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेलकर टीम को आठ गेंद शेष रहते जीत दिला दी। उन्होंने ऋषभ पंत (9 गेंद 18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। श्रेयस अय्यर सिर्फ चार रन बना सके लेकिन कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम के ऊपर फर्क नहीं पड़ने दिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से खैरी पियरे ने दो और किरोन पोलार्ड एवं शेल्डन कॉटरेल ने एक-एक विकेट लिया। केसरिक विलियम्स ने 3.4 ओवर में 60 रन दे डाले।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज: 207/5 (शिमरोन हेटमायर 56, एविन लुईस 40, किरोन पोलार्ड 37, युजवेंद्र चहल 2/37)
भारत: 209/4 (विराट कोहली 94*, केएल राहुल 62, खैरी पियरे 2/44)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं