इशान किशन का अनचाहा रिकॉर्ड, भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच पहले टी20 में बने सभी प्रमुख आँकड़ों पर एक नजर

IND vs WI First T20i (PHOTO - BCCI)
IND vs WI First T20i (PHOTO - BCCI)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs WI) का पहला मैच कोलकाता में खेला गया और इस मैच में भारत ने 6 विकेट के अंतर से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित ओवर में 157/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 162/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। रवि बिश्नोई को 2/17 के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

आइये नज़र डालते हैं पहले टी20 मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# भारत ने 2018 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 10 टी20 मैचों में 9वीं जीत दर्ज की।

# वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह 100वीं जीत है।

# रवि बिश्नोई टी20 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 95वें खिलाड़ी बने।

# इशान किशन (42 गेंदों में 35 रन) 83.33 स्ट्राइक रेट के साथ 40+ गेंदे खेलने के बाद सबसे कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।

# रोहित शर्मा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 120 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ (119) को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के ही शोएब मालिक (124) मौजूद हैं।

# रोहित शर्मा (559) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन के मामले में बाबर आज़म (540) को पीछे छोड़ दिया है।

# रवि बिश्नोई (2/17) ने बतौर स्पिनर भारत के लिए डेब्यू टी20 मैच में तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये। इस लिस्ट में टॉप पर प्रज्ञान ओझा (4/21 बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम 2009) तथा अक्षर पटेल (3/17 बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे 2015) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

# रवि बिश्नोई डेब्यू टी20 मैच में भारत के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने वाले 9वें खिलाड़ी बने। उनसे पहले यह उपलब्धि दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, बरिंदर सरन, नवदीप सैनी, अक्षर पटेल, प्रज्ञान ओझा, इशान किशन और हर्षल पटेल हासिल कर चुके हैं।

# पिछले एक साल में इशान किशन और हर्षल पटेल के बाद भारत के लिए डेब्यू टी20 मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने वाले रवि बिश्नोई तीसरे खिलाड़ी बने।

# 5 छक्के लगाने वाले निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किये। उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए चार छक्कों की जरूरत थी।

# इस मैच में 2 विकेट लेने वाले रोस्टन चेज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar