भारत ने वेस्टइंडीज को मुंबई में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 224 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। भारत ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा के 162 और अम्बाती रायडू के 100 रनों की बदौलत 377/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए ।
आइये नज़र डालते हैं चौथे एकदिवसीय में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया। यह रनों के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी और भारत में सबसे बड़ी जीत है। भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ (257 रन) है। भारत में इससे पहले भारत की रनों में मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 190 रन (vs न्यूजीलैंड, 2016, विशाखापट्टनम) था।
# भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत। इससे पिछला रिकॉर्ड 160 रन (वडोदरा, 2007) का था।
# रोहित शर्मा का 21वां और 2018 में पांचवां शतक। इस साल रोहित ने अभी तक 18 मैचों में 967 रन बनाये हैं और उनसे ज्यादा रन सिर्फ जॉनी बैर्स्टो (1025) और विराट कोहली (1169) के नाम है।
# रोहित शर्मा का 150 से ऊपर का सातवां स्कोर और इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पहले ही उनके नाम दर्ज़हो चुका है।
# रोहित शर्मा के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 198 छक्के और उन्होंने सचिन तेंदुलकर (195) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (218 छक्के) के नाम दर्ज़ है।
# भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथी बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में किसी एक बल्लेबाज ने विपक्षी टीम से ज्यादा रन बनाये। रोहित शर्मा (162, वेस्टइंडीज 153) से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (152, नामीबिया 130), युवराज सिंह (102*, बांग्लादेश 76) और खुद रोहित शर्मा (264, श्रीलंका 251) ने बनाया था।
# रोहित शर्मा एक मैच में 150 से ऊपर रन बनाने और तीन कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।
# रोहित शर्मा एक सीरीज में 150 से ऊपर के दो स्कोर बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले ज़िम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकादज़ा ने 2009 में केन्या के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
# भारत में लगातार चार शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार शतक और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में लगातार तीन शतक लगाने के बाद विराट कोहली (16) आज फ्लॉप रहे।
# अम्बाती रायडू ने अपना तीसरा शतक लगाया। 2015 विश्व कप के बाद भारत के नंबर चार बल्लेबाज का सिर्फ तीसरा शतक। इससे पहले 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनीष पांडे और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने नंबर चार पर शतक जड़ा था।
# सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आपस में अभी तक 3986 रन (87 मैच) जोड़ लिए हैं और आज के मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर-वीरेंदर सहवाग (3919 रन) और हाशिम अमला-क़्विंटन डी कॉक (3919 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (6609 रन) के नाम दर्ज़ है।
# रोहित शर्मा और अम्बाती रायडू ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े और यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 200 रनों की सिर्फ दूसरी साझेदारी है। इससे पहले इसी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 246 रन जोड़े थे।
# मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लगभग 12 साल बाद कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला गया। आज से पहले इस मैदान पर आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2006 चैंपियंस ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज) फाइनल मुकाबला था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत का सिर्फ दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, इससे पहले 1995 में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें