भारत और वेस्टइंडीज के बीच 15 दिसंबर से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में दूसरे और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है। अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक खेली गई सभी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 130 मैच खेले गये हैं, जिसमें से 62 मैच वेस्टइंडीज और 62 मैच भारत ने जीते हैं। 2 मैच टाई रहे थे और 4 मैचों का परिणाम नहीं निकला था। वैसे पिछले कुछ सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय 9 जून 1979 (वर्ल्ड कप) को बर्मिंघम में खेला गया था और वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला अगस्त 2019 में हुआ था, जिसमें भारत ने तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। भारत में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच अक्टूबर-नवंबर 2018 में एकदिवसीय सीरीज खेली गई थी और भारतीय टीम ने 3-1 से जीत हासिल की थी।
आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 418/5 (इंदौर, 2011)
वेस्टइंडीज - 333/8 (जमशेदपुर, 1983)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 100 (अहमदाबाद 1993)
वेस्टइंडीज - 104 (थिरुवनंतपुरम 2018)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 224 रन (मुंबई 2018)
वेस्टइंडीज - 135 रन (विजयवाड़ा, 2002)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 4 रन (विशाखापट्टनम 1994)
वेस्टइंडीज - 1 रन (किंग्स्टन, 2006)
* बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली (2146 रन, 36 मैच)
डेसमंड हेंस (1357 रन, 36 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
वीरेंदर सहवाग (219, इंदौर 2011)
डेसमंड हेंस (152*, जॉर्जटाउन 1989)
# सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली - 9
क्रिस गेल - 4
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर, रामनरेश सरवन एवं सौरव गांगुली - 11
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर एवं क्रिस गेल - 5
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 453 रन, 5 मैच, 2018
क्रिस गेल - 455 रन, 7 मैच, 2002
* गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
कपिल देव (43 विकेट, 42 मैच)
कर्टनी वॉल्श (44 विकेट, 38 मैच)
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
अनिल कुंबले (6/12, कोलकाता 1993)
पैट्रिक पैटरसन (6/29, नागपुर 1987)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट
मोहम्मद शमी - 4
रवि रामपॉल - 4
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी: 10-0-81-2 (गुवाहाटी, 2018)
केमार रोच: 10-0-88-1 (इंदौर, 2011) एवं कीमो पॉल - 10-0-88-1 (मुंबई, 2018)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
अमित मिश्रा (11 विकेट, 5 मैच, 2011)
पैट्रिक पैटरसन (17 विकेट, 6 मैच, 1987)
* अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
मोहम्मद अजहरुदीन - 43 मैच
शिवनारेन चंद्रपॉल - 46 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
मोहम्मद अजहरुदीन - 19 मैच
सर विवियन रिचर्ड्स - 20 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
रोहित शर्मा एवं विराट कोहली - 246 रन, दूसरा विकेट (गुवाहाटी, 2018)
गॉर्डन ग्रीनिज एवं सर विवियन रिचर्ड्स - 221 रन,दूसरा विकेट (जमशेदपुर, 1983)
# सबसे ज्यादा कैच
विराट कोहली - 18 कैच, 36 मैच
सर विवियन रिचर्ड्स - 26 कैच, 31 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 47 (33 कैच, 14 स्टम्पिंग), 39 मैच
जेफ़ डूजोन - 38 (34 कैच, 4 स्टम्पिंग), 31 मैच