विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ चौंकाने वाला रिकॉर्ड, भारत-विंडीज वनडे आंकड़े 

विराट कोहली - India vs West Indies ODI
विराट कोहली - India vs West Indies ODI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 136 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 67-63 से आगे है और 2 मैच टाई एवं 4 मैच रद्द हुए हैं।

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 9 जून 1979 (वर्ल्ड कप) को बर्मिंघम में खेला गया था और वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया था। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच फरवरी 2022 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी और भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी।

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

भारत ने 2022 की शुरुआत में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हराया था
भारत ने 2022 की शुरुआत में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हराया था

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 418/5 (इंदौर, 2011)

वेस्टइंडीज - 333/8 (जमशेदपुर, 1983)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 100 (अहमदाबाद 1993)

वेस्टइंडीज - 104 (तिरुवनंतपुरम 2018)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 224 रन (मुंबई 2018)

वेस्टइंडीज - 135 रन (विजयवाड़ा, 2002)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 4 रन (विशाखापट्टनम 1994)

वेस्टइंडीज - 1 रन (किंग्स्टन, 2006)

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

विराट कोहली
विराट कोहली

# सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली (2261 रन, 42 मैच)

डेसमंड हेंस (1357 रन, 36 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

वीरेंदर सहवाग (219, इंदौर 2011)

डेसमंड हेंस (152*, जॉर्जटाउन 1989)

# सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली - 9

क्रिस गेल - 4

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

रोहित शर्मा - 12

रामनरेश सरवन - 11

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर एवं क्रिस गेल - 5

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 453 रन, 5 मैच, 2018

क्रिस गेल - 455 रन, 7 मैच, 2002

गेंदबाजी रिकॉर्ड

पैट्रिक पैटरसन
पैट्रिक पैटरसन

# सबसे ज्यादा विकेट

कपिल देव (43 विकेट, 42 मैच)

कर्टनी वॉल्श (44 विकेट, 38 मैच)

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

अनिल कुंबले (6/12, कोलकाता 1993)

पैट्रिक पैटरसन (6/29, नागपुर 1987)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट

मोहम्मद शमी - 4

रवि रामपॉल - 4 (3 + 1)

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी: 10-0-81-2 (गुवाहाटी, 2018)

केमार रोच: 10-0-88-1 (इंदौर, 2011) एवं कीमो पॉल - 10-0-88-1 (मुंबई, 2018)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

अमित मिश्रा (11 विकेट, 5 मैच, 2011)

पैट्रिक पैटरसन (17 विकेट, 6 मैच, 1987)

अन्य रिकॉर्ड

रोहित शर्मा एवं विराट कोहली - 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
रोहित शर्मा एवं विराट कोहली - 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

# सबसे ज्यादा मैच

मोहम्मद अज़हरुद्दीन - 43 मैच

शिवनारेन चंद्रपॉल - 46 मैच

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

मोहम्मद अजहरुदीन - 19 मैच

सर विवियन रिचर्ड्स - 20 मैच

# सबसे बड़ी साझेदारी

रोहित शर्मा एवं विराट कोहली - 246 रन, दूसरा विकेट (गुवाहाटी, 2018)

गॉर्डन ग्रीनिज एवं सर विवियन रिचर्ड्स - 221 रन,दूसरा विकेट (जमशेदपुर, 1983)

# सबसे ज्यादा कैच

विराट कोहली - 23 कैच, 42 मैच

सर विवियन रिचर्ड्स - 26 कैच, 31 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 47 (33 कैच, 14 स्टम्पिंग), 39 मैच

जेफ़ डूजोन - 38 (34 कैच, 4 स्टम्पिंग), 31 मैच

Quick Links