विराट कोहली, शिखर धवन और एमएस धोनी के पास वनडे सीरीज में बड़ा कारनामा करने का मौका 

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम के 3 सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजी शिखर धवन, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के पास वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। शिखर धवन और विराट कोहली ने बल्ले से लगातार शानदार खेल दिखाया है। धोनी का फॉर्म जरुर पिछले कुछ समय से खराब चल रहा है लेकिन अब भी उनमें काफी क्रिकेट बचा है। भारतीय टीम में उनके बैकअप के रूप में ऋषभ पंत को भी शामिल कर दिया है। हो सकता है इस वजह से धोनी का बल्ला रन उगलने लगे।

Ad

तीनों ही बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैचों में खेलते हुए दिखेंगे। इसके साथ ही इन्हें आगे के मैचों में भी टीम में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है। आइये आपको बताते हैं कि तीनों बल्लेबाजों के पास कौन से रिकॉर्ड को बनाने का मौका है।

#3 महेंद्र सिंह धोनी

India v Sri Lanka - ICC Champions Trophy

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास भारत के लिए 10 हजार वनडे रन पूरा करना मौका है। हालाँकि, धोनी के नाम 327 वनडे मैचों में 10123 रन दर्ज हैं लेकिन इनमें 174 रन उन्होंने एशिया XI की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका XI के खिलाफ बनाया था। भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने अभी तक 9949 रन ही बनाये हैं। वनडे करियर में उन्होंने अपने 10 हजार रन पिछले इंग्लैंड दौरे में ही लॉर्ड्स वनडे में पूरा किया था। वह 50 की औसत से यहाँ पहुँचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं।

Ad

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर धोनी 51 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए उनके 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ उनसे पहले यह कारनामा कर चुके हैं। अभी तक भारत के लिए खेले मैचों में 9 शतक और 67 अर्धशतक भी जमाया है। उसका एक शतक अफ्रीका XI के खिलाफ आया था।

#2 विराट कोहली

England v India - 2nd ODI: Royal London One-Day Series

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे मैचों में 211 वनडे मैचों की 203 पारियों में 9779 रन बनाये हैं। उन्हें दस हजार रनों तक पहुंचे के लिए सिर्फ 221 रनों की जरूरत है। विराट जिस फॉर्म में हैं, वह 2-3 मैचों में ही इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं। विराट के बल्ला इस साल काफी रन उगल रहा है। जनवरी-फरवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। एशिया कप में उन्होंने आराम लिया था।

Ad

कोहली 10 हजार रन पूरे करते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह के बाद यहाँ पहुँचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किये थे।

#1 शिखर धवन

England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में फ्लॉप होने के बाद शिखर धवन को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बावजूद वनडे मैचों में आज भी धवन का कोई जोड़ नहीं है। अभी तक खेले 110 वनडे मैच की 109 पारियों उनके बल्ले से 4,823 रन निकले हैं। धवन के पास वनडे मैचों में 5 हजार रन पूरा करना का मौका है।

एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे शिखर धवन अगर 4 पारियों में 177 रन बना लेते हैं तो उनके नाम यह बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह भारत की तरफ से वनडे मैचों में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 114 पारियों में 5 हजार रन पूरे किये थे। इस मामले में दुनिया में हाशिम आमला के बाद वह दूसरे स्थान पर आ जाएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications