विराट कोहली, शिखर धवन और एमएस धोनी के पास वनडे सीरीज में बड़ा कारनामा करने का मौका 

Enter caption

#2 विराट कोहली

England v India - 2nd ODI: Royal London One-Day Series

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे मैचों में 211 वनडे मैचों की 203 पारियों में 9779 रन बनाये हैं। उन्हें दस हजार रनों तक पहुंचे के लिए सिर्फ 221 रनों की जरूरत है। विराट जिस फॉर्म में हैं, वह 2-3 मैचों में ही इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं। विराट के बल्ला इस साल काफी रन उगल रहा है। जनवरी-फरवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। एशिया कप में उन्होंने आराम लिया था।

कोहली 10 हजार रन पूरे करते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह के बाद यहाँ पहुँचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किये थे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़