विराट कोहली, शिखर धवन और एमएस धोनी के पास वनडे सीरीज में बड़ा कारनामा करने का मौका 

Enter caption

#1 शिखर धवन

England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में फ्लॉप होने के बाद शिखर धवन को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बावजूद वनडे मैचों में आज भी धवन का कोई जोड़ नहीं है। अभी तक खेले 110 वनडे मैच की 109 पारियों उनके बल्ले से 4,823 रन निकले हैं। धवन के पास वनडे मैचों में 5 हजार रन पूरा करना का मौका है।

एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे शिखर धवन अगर 4 पारियों में 177 रन बना लेते हैं तो उनके नाम यह बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह भारत की तरफ से वनडे मैचों में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 114 पारियों में 5 हजार रन पूरे किये थे। इस मामले में दुनिया में हाशिम आमला के बाद वह दूसरे स्थान पर आ जाएंगे।

Quick Links