मुंबई में हुए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। अब वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारतीय टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से जीतने का प्रयास करेगी, तो दूसरी तरफ विंडीज टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी।
अबतक भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के ही रन बना रहे थे, लेकिन पिछले मुकाबले में अंबाती रायडू ने शतक लगाते हुए नंबर 4 पर अपनी जगह को पक्का किया। हालांकि आखिरी मुकाबले में भारत में उम्मीद करेगा कि शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी भी रन बनाए, जिससे टीम मैनेजमेंट को भी राहत मिलेगी।
विंडीज टीम के लिए शाई होप, शिमरोन हेटमायर ने रन बनाए हैं, तो निचले क्रम में कप्तान जेसन होल्डर ने भी अपना योगदान दिया। हालांकि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मार्लोन सैमुएल्स अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में यह पहला एकदिवसीय मुकाबला होना वाला है। इससे पहले पिछले साल इस पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला खेला गया था। इस बीच मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है, जिससे मैच के नतीजे पर फर्क पड़ सकता है।
अगर यह मुकाबला नहीं होता है, भारतीय टीम इस सीरीज को 2-1 से जीत जाएगा और वेस्टइंडीज टीम के हाथ निराशा ही लगेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी चैनलों पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें