भारत vs वेस्टइंडीज 2018: दूसरे वनडे के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित एकादश

Enter caption

गुवाहाटी में पहले वन-डे के बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें दूसरे मुकाबले के लिए विशाखापट्टनम में तैयार है। मेहमान टीम की तुलना में मेजबान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ज्यादा गहराई नजर आती है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन गेंदबाजों ने साथ नहीं दिया है। टीम इंडिया ने उनकी इस कमजोरी का पहले मैच में काफी फायदा उठाया।

Ad

वेस्टइंडीज के हेटमायर और कायरन पॉवेल ने पहले मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उनके अलावा ज्यादा परिपक्वता वाली बल्लेबाजी अन्य खिलाड़ियों द्वारा देखने को नहीं मिली। जेसन होल्डर एक अच्छे ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्हें सही समय पर गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर खेल दिखाने की जरुरत है। स्पिन विभाग में नर्स और देवेन्द्र बिशू असरकारक साबित नहीं हुए हैं तथा महंगे भी साबित हुए हैं।

भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। सलामी बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद विराट कोहली आते हैं। कोहली और रोहित ने पिछले मैच में तेज शतक जमाए थे और इस बार भी विपक्षी टीम के लिए उन्हें रोकना आसान काम नहीं होगा। अम्बाती रायडू भी अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले मैच में ऋषभ पन्त ने वन-डे में डेब्यू किया था लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, इस बार शायद उनके ऊँचे और लम्बे छक्के देखने को मिलें।

गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास रविन्द्र जडेजा और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर शामिल है तथा तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और खलील अहमद के अलावा उमेश यादव भी मौजूद हैं। भारतीय टीम के अंतिम 12 नामों की घोषणा हो चुकी है और मैच में इनमें से 11 खिलाड़ी खेलेंगे।

भारत की 12 सदस्यीय टीम

विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अम्बाती रायडू, ऋषभ पन्त, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज की सम्भावित एकादश

चन्द्रपॉल हेमराज, कायरन पॉवेल, शाई हॉप, शिमरोन हेटमायर, मार्लोन सैमुएल्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, एश्ले नर्स, ओशाने थॉमस, देवेन्द्र बिशू, कीमार रोच।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications