IND vs WI: दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित एकादश

इंडिया vs वेस्टइंडीज
इंडिया vs वेस्टइंडीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि उसे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। एक तरफ जहां भारत वापसी की कोशिश करेगा तो कैरेबियाई टीम ये मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो पहले मैच में गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई थी, ऐसे में वहां पर हमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शिवम दुबे को ड्रॉप करके युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। पिच के हिसाब से रविंद्र जडेजा को भी ड्रॉप किया जा सकता है। भारतीय टीम आज के मैच में 5 पूर्ण गेंदबाज और एक ऑलराउंड के साथ उतर सकती है।

ये भी पढ़ें: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

वेस्टइंडीज की अगर बात करें तो वहां पर बदलाव की गुंजाइश काफी कम ही दिखती है। जिस तरह से पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और जीत हासिल की, वो अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बिगाड़ना नहीं चाहेंगे। शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने शानदार शतक लगाया था और वे अपने उसी फॉर्म को एक बार फिर यहां दोहराना चाहेंगे। गेंंदबाजी भी कैरैबियाई टीम की अच्छी रही थी और सभी गेंदबाजों ने शानदार तरीके से गेंदबाजी की थी।

आइए जानते हैं पहले वनडे मुकाबले में दोनों टीमों किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: शाई होप, सुनील अंब्रिस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और खैरी पियर।

Quick Links