IND vs WI: भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराया, रोहित-राहुल का शतक, कुलदीप यादव ने ली हैट्रिक   

Photo: BCCI
Photo: BCCI

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत की तरफ से "मैन ऑफ़ द मैच" रोहित शर्मा ने 159 और केएल राहुल ने 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारियां खेली और मेजबान टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 280 रन ही बना सकी और कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा।

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में सुनील अम्ब्रिस और हेडन वॉल्श जूनियर की जगह एविन लुईस और खैरी पिएरे को मौका दिया गया। भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 37 ओवर में 226 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में 55 रन बनाने के बाद 21वें ओवर में 100 और 34वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया।

रोहित शर्मा ने 107 गेंदों में अपना 28वां वनडे शतक लगाया। राहुल ने 102 गेंदों में अपना तीसरा वनडे शतक लगाया और उन्होंने 104 गेंदों में 8 चौके एवं 3 छक्के की मदद से 102 रनों की पारी खेली। हालाँकि 37वें ओवर में राहुल के आउट होने के तुरंत बाद 38वें ओवर में 232 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद खाता खोले बिना आउट हो गए।

Photo: BCCI
Photo: BCCI

रोहित ने इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 300 के करीब पहुंचाया। रोहित ने 138 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 159 रनों की जबरदस्त पारी खेली। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 73 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 350 के पार पहुंचाया। पंत ने चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 16 गेंदों में 39 रनों की धुआंधार पारी खेली।

श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली और लगातार चौथा वनडे अर्धशतक लगाया। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम ने 127 रन बनाये। केदार जाधव 16 और रविंद्र जडेजा खाता खोले बिना नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने दो और कीमो पॉल, अल्ज़ारी जोसेफ एवं किरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया।

विशाल लक्ष्य के जवाब में शाई होप और एविन लुईस (30) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन 11वें ओवर में लुईस, 14वें ओवर में 73 के स्कोर पर पिछले मैच के हीरो शिमरोन हेटमायर (4) और 16वें ओवर में 86 के स्कोर पर रॉस्टन चेस (4) के आउट होने मेहमानों को बड़े झटके लगे। हालाँकि इसके बाद शाई होप ने निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचाया।

Photo: BCCI
Photo: BCCI

पूरन ने 47 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 75 रन बनाये, लेकिन 30वें ओवर में 192 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने लगातार दो गेंदों पर पूरन और पोलार्ड को आउट करके वेस्टइंडीज की सभी उम्मीदों को खत्म कर दिया। रही सही कसर कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में 210 के स्कोर पर हैट्रिक लेकर पूरी कर दी। कुलदीप ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर शाई होप (85 गेंद 78), जेसन होल्डर (11) और अल्ज़ारी जोसेफ (0) को आउट करके इतिहास रचा और दो वनडे हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

कीमो पॉल ने 44 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। खैरी पिएरे 21 रन बनाकर 41वें ओवर में 260 के स्कोर पर आउट हुए। 44वें ओवर में कीमो पॉल के आउट होने से वेस्टइंडीज़ की टीम 280 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन, रविंद्र जडेजा ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया।

सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक और 2019 का आखिरी वनडे 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 387/5 (रोहित शर्मा 159, केएल राहुल 102, श्रेयस अय्यर 53, ऋषभ पंत 39)

वेस्टइंडीज: 280 (शाई होप 78, निकोलस पूरन 75, मोहम्मद शमी 3/39, कुलदीप यादव 3/52)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications