IND vs WI: रोहित शर्मा के शानदार शतक और कुलदीप यादव की हैट्रिक पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

रोहित शर्मा और कुलदीप यादव
रोहित शर्मा और कुलदीप यादव

भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 107 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा ने 159 और के एल राहुल ने 102 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद कुलदीप यादव ने हैट्रिक और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को 280 रन पर ही रोक दिया।

आइए जानते हैं भारत की इस शानदार जीत, कुलदीप यादव की हैट्रिक और रोहित शर्मा के एक और जबरदस्त शतक पर ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने लिखा कि भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही। सीरीज में एक जबरदस्त वापसी:

पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने लिखा कि यही वजह रही कि भारत ने कलाई वाले स्पिनरों पर ज्यादा जोर दिया। कुलदीप यादव की दूसरी हैट्रिक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उम्मीद है जल्द ही युजवेंद्र चहल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।

एक यूजर ने कहा कि रोहित शर्मा आज अपने दोहरे शतक से चूक गए:

एक यूजर ने रोहित शर्मा के इस साल के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि निश्चित रूप से वो वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर हैं:

एक यूजर ने लिखा कि लोग साल 2019 को रोहित शर्मा की वजह से याद रखेंगे:

एक और यूजर ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की:

एक यूजर ने ऋषभ पंत की धुआंधार पारी की तारीफ की:

एक यूजर ने कुलदीप यादव की तारीफ की और कहा कि ये दिन कुलदीप के नाम रहा। उन्होंने अपने करियर की दूसरी हैट्रिक ली:

एक यूजर ने कुलदीप यादव द्वारा बनाए गए रिक़ॉर्ड का जिक्र किया और कहा कि वो दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं:

एक यूजर ने लिखा कि कुलदीप और शमी को गेंदबाजी करते देखना काफी सुखद अनुभव है:

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications