भारत vs वेस्टइंडीज: दूसरे टी20 मुकाबले के हाइलाइट्स

Enter caption

मैच का आकर्षण सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और फील्डिंग रही। छक्कों से भरी शतकीय पारी के बाद उन्होंने शानदार तीन कैच लपकते हुए मेहमान टीम को चारों खाने चित कर दिया। टीम इंडिया सीरीज भी जीत चुकी है और 2-0 की अजेय बढ़त भी प्राप्त कर चुकी है। यहां हम आपको मैच के हाइलाइट्स से रूबरू कराएंगे।लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया। भारत ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों छक्के लगाने में माहिर समझा जाता है। भारतीय कप्तान ने मेहमान गेंदबाजों की गेंदों को कई बार दर्शकों में पहुंचाया। उन्होंने साबित कर दिया कि मैदान बड़ा हो या छोटा, उनके शॉट बराबर दूरी तय करते हैं।

भारत ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। भारत ने 'मैन ऑफ़ द मैच' रोहित शर्मा के 111 रनों के रिकॉर्ड पारी की बदौलत 195/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 124/9 का स्कोर ही बना सकी। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया और यह भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बना।

मैच में रोहित शर्मा का प्रदर्शन और पूरे हाइलाइट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा 111 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम से भी ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन यह नहीं हुआ और वे 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाए। टीम इंडिया ने 71 रनों की जीत दर्ज की और रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now