IND vs WI: भारत ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराया, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शतक

रोहित शर्मा - रिकॉर्ड चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक
रोहित शर्मा - रिकॉर्ड चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक

भारत ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। भारत ने 'मैन ऑफ़ द मैच' रोहित शर्मा के 111 रनों के रिकॉर्ड पारी की बदौलत 195/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 124/9 का स्कोर ही बना सकी। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया और यह भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बना।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया। भारतीय टीम में उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंडीज की टीम में रोवमन पॉवेल की जगह निकोलस पूरन को शामिल किया गया।

भारत की बेहतरीन जीत
भारत की बेहतरीन जीत

भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 123 रनों की साझेदारी निभाई। भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 49 रन बनाये और 13वें ओवर में 100 रन पूरे किये। रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, हालाँकि शिखर धवन अभाग्यशाली रहे और 41 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। धवन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत भी सिर्फ 5 रन बनाकर 16वें ओवर में आउट हुए।

इसके बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 195 तक पहुंचाया। रोहित ने आखिरी ओवर में 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 61 गेंदों में आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा का यह चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक है और सबसे ज्यादा शतक के मामले में उन्होंने कॉलिन मुनरो के रिकॉर्ड को तोड़ा। केएल राहुल 14 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टी20 अन्तरराष्ट्रीय में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। दोनों ने अभी तक 39 पारियों में 1268 रन जोड़ लिए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा (2203) भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने विराट कोहली (2102) का रिकॉर्ड तोड़ा।

रोहित शर्मा और शिखर धवन
रोहित शर्मा और शिखर धवन

वेस्टइंडीज की तरफ से फैबियन एलन और खैरी पिएरे ने एक-एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 56 रन दिए।

बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को शाई होप (6) के रूप में पहला झटका दूसरे ही ओवर में सात के स्कोर पर लगा। इसके बाद छठे ओवर में शिमरोन हेटमायर भी 33 के स्कोर पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 ओवर में 39/2 था। आठवें ओवर में डैरेन ब्रावो भी 48 के स्कोर पर 23 रन बनाकर और निकोलस पूरन चार रन बनाकर 52 के स्कोर पर आउट हुए। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया। 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 67/4 था और आखिरी 10 ओवर में मेहमानों को जीत के लिए 129 रनों की जरूरत थी। 11वें ओवर में किरोन पोलार्ड भी 68 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए और वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो गई थी।

14वें ओवर में 81 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे और दिनेश रामदीन 10 और फैबियन एलन खाता खोले बिना आउट हुए। कीमो पॉल ने 20 रनों की पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 114 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में खैरी पिएरे एक रन बनाकर आउट हुए। कार्लोस ब्रैथवेट 15 और ओशेन थॉमस 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

सीरीज का तीसरा मैच 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 195/2 (रोहित शर्मा 111*, शिखर धवन 43)

वेस्टइंडीज: 124/9 (डैरेन ब्रावो 23, भुवनेश्वर कुमार 2/12)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications