वेस्टइंडीज की शानदार जीततिरुवनतंपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन बनाए और कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस 45 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।भारतीय टीम ने इस मैच में काफी खराब गेंदबाजी की और टीम की फील्डिंग एक बार फिर खराब रही। कई कैच छूटे और मिसफील्ड भी हुए।आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज टीम की तारीफ की और कहा कि उन्होंने दिखा दिया है कि क्यों वे इस फॉर्मेट में काफी खतरनाक टीम हैं। शिवम दूबे ने जिस तरह खुद को मिले मौके का फायदा उठाया, उसे देखकर खुशी हुई। मुंबई में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद।Great win for the West Indies, once again showing why they are such a dangerous team in the shorter format. Even with the dew, some of the striking was top class. Happy with the way Shivam Dube capitalised on the promotion in batting order. Must be a cracker in Mumbai #IndvWI pic.twitter.com/w24gTHNon4— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 8, 2019पूर्व दिग्गज गेंदबाज आरपी सिंह ने शिवम दूबे की ताबड़तोड़ पारी की तारीफ की और कहा कि वो कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के भरोसे पर खरे उतरे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अब उन्होंने अपने छक्के मारने की काबिलियत दिखा दी है।#Dube has justified the faith of Kohli and Ravi Shastri by scoring his first fifty. His six hitting ability is now on display at international level. #INDvsWI #INDvWI pic.twitter.com/38IxrMm97s— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) December 8, 2019आरपी सिंह ने एक और ट्वीट कर कहा कि निकोलस पूरन और लेंडल सिमंस जरुर वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे, लेकिन मेरे लिए केसरिक विलियम्स, हेडन वाल्श और खैरी पियर असली हीरो रहे जिन्होंने अपने 10 ओवर में मात्र 69 रन ही दिए।#Pooran and #Simmons are definitely heroes of the #INDvWI #INDvsWI match but for me Williams, Pierre and Walsh conceding just 69 runs in 10 overs set up the match for West Indies pic.twitter.com/Q3XW8AbD32— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) December 8, 2019वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने ट्वीट किया कि जिस तरह से ये टीम खेल रही है उससे फैंस काफी खुश होंगे।It's not so much this victory (though that is very important), but the way this west indies team is playing and the potential they seem to have that should please many fans.— Ian bishop (@irbishi) December 8, 2019एक यूजर ने ट्वीट किया कि केसरिक विलियमस ने इस बार कोहली को आउट करके नोटबुक सेलिब्रेशन नहीं किया और अपने साथी खिलाड़ियों से चुप रहने को कहा:🤫🤫Williams didn't do the notebook celebration after getting #Kohli out And Asked His Teamates To Remain Silent Without celebrating 😂Courtesy: #ViratKohli😎#INDvWI pic.twitter.com/wLXT1rGxAR— Virat Kohli Trends™🔥 (@TrendVirat) December 8, 2019एक यूजर ने बाउंड्री लाइन पर कप्तान विराट कोहली द्वारा लिए गए जबरदस्त कैच की तारीफ की:Sensation grab by Virat Kohli at the boundary ropes. Surely the Catch of the day so far..#INDvsWI #INDvWI pic.twitter.com/oHS60GwWED— Virat Kohli Trends™🔥 (@TrendVirat) December 8, 2019#INDvWI It cannot get any better thanthis. Virat Kohli takes anabsolute stunner to dismissHetmyer in the 2nd T20I.#INDvWI pic.twitter.com/knRHyrjSKt pic.twitter.com/uyWzTr7obZ— பார்த்திபன் (parthi) (@parthi32vpm) December 8, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं