विशाखापट्टनम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा रोमांचक एकदिवसीय मुकाबला टाई रहा। भारत ने मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली के 157* रनों की बदौलत 321/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप के बेहतरीन शतक और शिमरोन हेटमायर के धुआंधार 94 रनों की बदौलत 321/7 का स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत फ़िलहाल 1-0 से आगे है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया। वेस्टइंडीज ने भी एक बदलाव किया और ओशेन थॉमस की जगह ओबेड मैकॉय (187वें खिलाड़ी) को डेब्यू का मौका दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 4 और शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में स्कोर 40/2 था, लेकिन यहाँ से कप्तान विराट कोहली ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। अम्बाती रायडू ने अपना नौवां अर्धशतक लगाया और 33वें ओवर में 179 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने 73 रन बनाये।
इस बीच कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 81 के स्कोर पर पहुंचते ही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 10000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। कोहली (205 पारी) इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने और सचिन तेंदुलकर (259 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। इतिहास रचने के बाद भी कोहली रुके नहीं और उन्होंने अपना 37वां एवं लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। हालाँकि रायडू के आउट होने के बाद किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा योगदान नहीं दिया और विराट कोहली ने 129 गेंदों में 157 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को अकेले दम पर 320 के पार पहुंचाया। महेंद्र सिंह धोनी 20, ऋषभ पंत 17 और रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 13 रन बनाये। भारत ने आखिरी 10 ओवर में 100 रन बनाये और इसमें कोहली का योगदान सबसे ज्यादा रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से पहला मैच खेल रहे ओबेड मैकॉय और एश्ली नर्स ने 2-2 और कीमार रोच एवं मार्लन सैमुएल्स ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को सातवें ओवर में 36 के स्कोर पर किरन पॉवेल (18) के रूप में पहला झटका लगा। चंद्रपॉल हेमराज ने 32 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन दसवें ओवर में 64 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 12वें ओवर में 78 के स्कोर पर मार्लन सैमुएल्स (13) के आउट होने से वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा, लेकिन इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने मैच की दिशा ही बदल दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 143 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 30वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया था। 32वें ओवर में 221 के स्कोर पर आउट होने से पहले शिमरोन हेटमायर ने 64 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। यह उनका दूसरा अर्धशतक था। 38वें ओवर में भारत को पांचवीं सफलता मिली और रोवमन पॉवेल 18 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। 40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 259/5 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 63 रनों की जरूरत थी। भारत ने 39वें ओवर से 44वें ओवर तक काफी किफायती गेंदबाजी की और 6 ओवर में सिर्फ 21 रन बने।
शाई होप ने हालाँकि एक छोर संभाले रखा और 46वें ओवर में उन्होंने अपना दूसरा शतक पूरा किया। 48वें ओवर में जेसन होल्डर 12 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन इससे पहले उन्होंने होप के साथ छठे विकेट के लिए 47 महत्वपूर्ण रन जोड़े। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और बेहतरीन ओवर डालने के बावजूद उमेश यादव टीम को जीत नहीं दिला सके। शाई होप ने 134 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई करा दिया।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन और मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 321/6 (विराट कोहली 157*, अम्बाती रायडू 73, एश्ली नर्स 2/46)
वेस्टइंडीज: 321/7 (शाई होप 123*, शिमरोन हेटमायर 94, कुलदीप यादव 3/67)