India vs West Indies: टी20 के सभी आंकड़ों पर एक नज़र 

Enter caption

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सिर्फ दो और वेस्टइंडीज ने पांच मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मुकाबला रद्द हुआ है।

Ad

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2009 वर्ल्ड टी20 में खेला गया था, जहाँ वेस्टइंडीज़ ने भारत को लॉर्ड्स में सात विकेट से हराया था। इसके बाद 2010 वर्ल्ड टी20 में भी वेस्टइंडीज ने भारत को ब्रिजटाउन में 14 रनों से हराया। 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली बार टी20 में हराया, जब पोर्ट ऑफ़ स्पेन में उन्होंने मेजबानों को 16 रनों से हराया। इसके बाद भारत ने 2014 वर्ल्ड टी20 में वेस्टइंडीज को मीरपुर में 7 विकेट से हराया। हालाँकि उसके बाद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को नहीं हरा सकी है और विश्व चैंपियन टीम ने उन्हें लगातार तीन मैचों में हराया है और बीच में एक मुकाबला रद्द रहा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 9 जुलाई, 2017 को किंग्स्टन में खेला गया था, जहाँ भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

Enter caption

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

Ad

भारत - 244/4 (लौडरहिल, 2016)

वेस्टइंडीज - 245/6 (लौडरहिल, 2016)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 153/7 (लॉर्ड्स, 2009)

वेस्टइंडीज - 129/7 (मीरपुर, 2014)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 16 रन (पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 2011), 7 विकेट (मीरपुर, 2014)

वेस्टइंडीज - 14 रन (ब्रिजटाउन, 2010), 9 विकेट (किंग्स्टन, 2017)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 16 रन (पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 2011), 7 विकेट (मीरपुर, 2014)

वेस्टइंडीज - 1 रन (लौडरहिल, 2016), 7 विकेट (लॉर्ड्स, 2009)

* बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा रन

Ad

एविन लुइस (232 रन, 3 मैच)

रोहित शर्मा (213 रन, 7 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

एविन लुइस (125*, किंग्स्टन 2017)

केएल राहुल (110*, लौडरहिल 2016)

# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर

विराट कोहली, रोहित शर्मा, एविन लुइस एवं जॉनसन चार्ल्स- 2

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

एविन लुइस - 21, रोहित शर्मा - 12

# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

एविन लुइस - 12 (किंग्स्टन, 2017)

केएल राहुल - 5 (लौडरहिल, 2016)

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

शिखर धवन, आशीष नेहरा, रामनरेश सरवन, आंद्रे फ्लेचर, डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो एवं लेंडल सिमंस - 1

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

एविन लुइस - 125 रन, 1 मैच (2017)

केएल राहुल - 110 रन, 2 मैच (2016)

* गेंदबाजी रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा विकेट

Ad

ड्वेन ब्रावो - 7 विकेट, 6 मैच

रविंद्र जडेजा - 6 विकेट, 6 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

डैरेन सैमी - 4/16 (पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 2011)

अमित मिश्रा - 3/24 (लौडरहिल, 2016)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

डैरेन सैमी एवं ड्वेन ब्रावो - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

आंद्रे रसेल: 4-0-53-1 (लौडरहिल, 2016)

रविंद्र जडेजा: 4-0-48-3 (मीरपुर, 2014)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह - 4 विकेट, 2 मैच (2016)

ड्वेन ब्रावो - 2 विकेट, 2 मैच (2016)

*अन्य रिकॉर्ड

Enter caption

# सबसे ज्यादा मैच

Ad

महेंद्र सिंह धोनी एवं रोहित शर्मा - 7, ड्वेन ब्रावो, मार्लन सैमुएल्स एवं लेंडल सिमंस - 6

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 6, कार्लोस ब्रैथवेट एवं डैरेन सैमी - 3

# सबसे बड़ी साझेदारी

जॉनसन चार्ल्स एवं एविन लुइस - 126 रन, पहला विकेट (लौडरहिल, 2016)

केएल राहुल एवं एमएस धोनी - 107 रन, चौथा विकेट (लौडरहिल, 2016)

# सबसे ज्यादा कैच

विराट कोहली एवं रोहित शर्मा - 4 कैच (6 एवं 7 मैच क्रमशः)

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 5 (3 कैच, 2 स्टंपिंग), 7 मैच

आंद्रे फ्लेचर - 3 एवं दिनेश रामदीन - 3 (4-4 मैच, सभी कैच)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications