पिछले वन-डे में बराबरी पर रहने वाले भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीसरे मैच के लिए पुणे पहुंच चुकी है। मेहमान टीम का हौसला काफी ज्यादा बुलंद होगा क्योंकि उन्होंने एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए मैच टाई कराने में सफलता हासिल की। टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है और वे चाहेंगे कि विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेते हुए मुकाबला जीतकर बढ़त दोगुनी की जाए।
टीम इंडिया के लिए शिखर धवन लगातार दो मैचों में फ्लॉप हुए हैं। पिछले मैच में रोहित शर्मा भी ज्यादा नहीं कर पाए थे। विराट कोहली अपने रनों की भूख कम नहीं होने दे रहे हैं। लगातार दो मैचों में शतक बना चुके हैं। दूसरी तरफ मेहमान टीम के लिए हेटमायर और शाई हॉप ने अच्छी फॉर्म दर्शाई है। हेटमायर ने पिछले मैच में 94 और हॉप ने नाबाद शतक जमाया था। दोनों के रनों की बदौलत ही मैच अंतिम गेंद पर टाई हो गया था।
गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है और वे मजबूत हुए हैं। कैरेबियाई टीम की गेंदबाजी में अभी भी कुछ कमी नजर आ रही है। देवेन्द्र बिशू एक विशुद्ध स्पिनर हैं लेकिन उनका कमाल देखने को नहीं मिला है। होल्डर भी ख़ास नहीं कर पाए हैं। भारत के पास युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी मौजूद है जो विंडीज को मुश्किल में डालने की क्षमता रखती है।
पुणे के मौसम की बात करें, तो बारिश की सम्भावना नहीं है। शाम के समय ओस पड़ेगी और गेंद स्किड होगी। इससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होगा। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रह सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और एचडी चैनलों पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें