IND vs WI: तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें

 भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के उद्देश्य से जमकर अभ्यास भी किया। पहले वनडे विंडीज ने जीता था और दूसरे मैच में भारत ने विजय हासिल की थी। लम्बे समय बाद कटक में वनडे मैच हो रहा है।

भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा ऋषभ पन्त और जडेजा भी बेहतर कर रहे हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की खराब फॉर्म चिंता का विषय हो सकती है। एविन लुईस और शाई होप ने अच्छा खेल दिखाया है। भारतीय स्पिनरों को खेलना भी विंडीज के लिए चुनौती साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:पिछले एक दशक के टॉप 5 वनडे बल्लेबाज

पिछले मैच में वेस्टइंडीज के मध्यक्रम ने खासा निराश किया था। इस बार वे पिछली गलतियों में सुधार कर मैदान पर उतरने का प्रयास करेंगे। हालांकि भारत की फील्डिंग चिंता का विषय रही है, देखना होगा कि इस बार मैदान पर कैच पकड़ने में टीम इंडिया की फुर्ती कैसी दिखेगी।

कटक की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो सकती है तथा यहाँ पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की जा सकती है। बारिश जैसी संभावना का पूर्वानुमान नहीं है। स्पिन गेंदबाजों की गेंदों पर रन बनाने में थोड़ी मुश्किल बल्लेबाजों को हो सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें

भारतीय समयानुसार मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर इसे लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो एप्प इस्तेमाल करने वाले लोग मैच को वहां देख पाएंगे। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now