भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज करो या मरो की स्थिति में है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और अंतिम मैच जीतकर ट्रॉफी उठाने के प्रयास में होंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम को शुरू होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपने हिसाब से बेहतर तैयारी और रणनीति पर काम किया है।
भारत के लिए रोहित शर्मा का नहीं चल पाना चिंता का विषय कहा जा सकता है। केएल राहुल एक मैच में चले हैं। विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही रहा है। गेंदबाजी में भारतीय टीम के पास धार की कमी साफ तौर पर नजर आई है, यही वजह है कि दोनों मैचों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें:3 दिग्गज खिलाड़ी जो इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे
वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर और मध्यक्रम के बल्लेबाज उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका साथ गेंदबाजी विभाग भी बखूबी दे रहा है। भारत के लिए घरेलू दर्शकों के सामने मैच जीतने का दबाव रहेगा। किरोन पोलार्ड और एविन लुईस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं इसलिए ये दोनों मैदान और पिच की परिस्थितियां अच्छी तरह जानते हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह अच्छा खेल दिखाने में कामयाब रहते हैं, तो विंडीज गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल रंग की है, इसमें स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ मदद जरुर रहती है। पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना उचित होगा। रात में ओस की भी भूमिका रहने के पूरे आसार हैं। बारिश की संभावना नहीं है और यह एक राहत की बात कही जा सकती है। मैदान छोटा होने की वजह से किसी भी स्कोर को हासिल किया जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसे देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। जियो टीवी वाले यूजर भी मुकाबले को लाइव देख सकते हैं।