भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 12 जुलाई से वेस्टइंडीज में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 46 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 1948 में 10 से 14 नवंबर तक खेला गया था और दिल्ली में खेला गया वह मैच ड्रॉ रहा था। 1948 में हुई इस पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को 1-0 से हराया था और उसके बाद उन्होंने चार और सीरीज में भारत को लगातार हराया। भारत ने वेस्टइंडीज को पहली बार टेस्ट सीरीज में 1971 में हराया, जब वेस्टइंडीज की मजबूत टीम को उनके ही घर में भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था।
दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज 2019 में वेस्टइंडीज में खेली गई थी, जहाँ भारत ने दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। वेस्टइंडीज की टीम उससे पहले 2018 में टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी और दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने 2-0 से ही हराया था।
आइये अब नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
टीम रिकॉर्ड:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 649/9 (राजकोट, 2018)
वेस्टइंडीज - 644/8 (दिल्ली, 1959)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 75 (दिल्ली, 1987)
वेस्टइंडीज - 100 (नॉर्थ साउंड, 2019)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - पारी एवं 272 रन (राजकोट, 2018), 318 रन (नॉर्थ साउंड, 2019) एवं 10 विकेट (हैदराबाद, 2018)
वेस्टइंडीज - पारी एवं 336 रन (कोलकाता, 1958), 295 रन (चेन्नई, 1959) एवं 10 विकेट (पोर्ट ऑफ़ स्पेन 1962, किंग्सटन 1976, ब्रिजटाउन 1983 एवं 2002)
बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सुनील गावस्कर (2749 रन, 27 मैच)
क्लाइव लॉयड (2344 रन, 28 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
रोहन कन्हाई - 256 (कोलकाता 1958)
सुनील गावस्कर - 236* (चेन्नई, 1983)
# सबसे ज्यादा शतक
सुनील गावस्कर - 13
गैरी सोबर्स एवं विवियन रिचर्ड्स - 8
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
राहुल द्रविड़ - 13
क्लाइव लॉयड - 12
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
बिशन सिंह बेदी - 7
मर्विन डिल्लन - 6
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
एवर्टन वीक्स - 779 रन, 5 मैच (1948)
सुनील गावस्कर - 774 रन, 4 मैच (1971)
गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
कपिल देव - 89 विकेट, 25 मैच
मैलकम मार्शल - 76 विकेट, 17 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
कपिल देव - 9/83 (अहमदाबाद, 1983)
जैक नोरेगा - 9/95 (पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 1971)
# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
नरेंद्र हिरवानी - 16/136 (चेन्नई, 1988)
एंडी रॉबर्ट्स - 12/121 (चेन्नई, 1975)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
मैलकम मार्शल - 6
हरभजन सिंह - 5
# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट
नरेंद्र हिरवानी, प्रज्ञान ओझा, इशांत शर्मा, सुभाष गुप्ते, भगवत चंद्रशेखर, कपिल देव, उमेश यादव - 1
मैलकम मार्शल, एंडी रॉबर्ट्स, कर्टनी वॉल्श एवं वेस हॉल - 1
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
मैलकम मार्शल - 33 विकेट, 6 मैच (1983)
कपिल देव - 29 विकेट, 6 मैच (1983)
अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
क्लाइव लॉयड एवं विवियन रिचर्ड्स - 28
सुनील गावस्कर - 27
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
क्लाइव लॉयड - 20
कपिल देव - 11
# सबसे बड़ी साझेदारी
सुनील गावस्कर एवं दिलीप वेंगसरकर (344 रन, दूसरा विकेट, कोलकाता 1978)
गॉर्डन ग्रीनिज एवं डेसमंड हेंस (296 रन, पहला विकेट, सेंट जोंस 1983)
# सबसे ज्यादा कैच
विवियन रिचर्ड्स - 39 कैच, 28 मैच
राहुल द्रविड़ - 26 कैच, 23 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
जेफ़ डुजोन - 60 (58 कैच, 2 स्टंपिंग), 19 मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 48 (40 कैच, 8 स्टम्पिंग), 12 मैच