मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 173/8 का स्कोर ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच केएल राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70 रनों की धुआंधार पारियां खेली।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। हालाँकि आज भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों ने 11.4 ओवर में 135 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर में भारतीय टीम ने 72 रन बनाये और आठ ओवर में ही स्कोर 100 के पार पहुंच गया था।
रोहित शर्मा ने अपना 19वां अर्धशतक लगाया एवं 34 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की धुआँधार पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में उनके आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। इसके बाद 13वें ओवर में 138 के स्कोर पर ऋषभ पंत खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 230 के पार पहुंचाया।
केएल राहुल ने आठवां अर्धशतक लगाया और नौ चौके एवं चार छक्कों की मदद से 56 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी का अलग ही नज़ारा दिखाया और सिर्फ 21 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 29 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाये और टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचाया।
भारतीय टीम ने आखिरी चार ओवर में 64 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स और किरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया।
241 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर में 17 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। हालांकि उसके बाद कप्तान किरोन पोलार्ड ने शिमरोन हेटमायर (24 गेंद 41) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। पोलार्ड ने 39 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 68 रन बनाये लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। वेस्टइंडीज की टीम 173 रन ही बना सकी और एकतरफा मैच गँवा दिया। एविन लुईस चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आये।
भारत की तरफ से दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। सीरीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 183 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया, वहीं दीपक चाहर, खैरी पिएरे, केसरिक विलियम्स और शेल्डन कॉटरेल ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 240/3 (केएल राहुल 91, रोहित शर्मा 71, विराट कोहली 70*)
वेस्टइंडीज: 173/8 (पोलार्ड 68, दीपक चाहर 2/20, मोहम्मद शमी 2/25)
: