भारतीय टीम ने मुंबई टी20 में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 240/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 173/8 का स्कोर ही बना सकी। केएल राहुल को 91 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, वहीं विराट कोहली को सीरीज में दो बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र:
# भारतीय टीम ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया।
# भारतीय टीम ने 15वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 का आंकड़ा पार किया और इस मामले में भारत से आगे कोई टीम नहीं है। 240/3 का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
# विराट कोहली और रोहित शर्मा (2633 रन): टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दोनों पहले स्थान पर मौजूद।
# रोहित शर्मा (404): अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज। उनसे आगे क्रिस गेल (534) और शाहिद अफरीदी (476) हैं।
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने 70 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया। केएल राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70 रन बनाये।
# विराट कोहली ने 24वां, रोहित शर्मा ने 19वां और केएल राहुल ने आठवां अर्धशतक लगाया।
# विराट कोहली (21 गेंद): टी20 में उनका सबसे तेज़ अर्धशतक
# एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों का नया विश्व रिकॉर्ड बना। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में 72 छक्के लगे।