भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 240 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर 71, के एल राहुल ने 56 गेंद पर 91 और कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 173/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं भारत की बेहतरीन जीत और बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन पर किसने क्या कहा:एक यूजर ने लिखा कि मुंबई में 2016 वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल का बदला भारत ने ले लिया। सभी विभागो में टीं ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं वेस्टइंडीज ने भी कड़ा मुकाबला किया।Revenge Made Here in Mumbai. Remarkable one.. Great show by India in all departments.. Good fight back from W.indies.. After losing quick ones..#IndVsWI 😇— × Kettavan Memes × (@kettavan_Memes) December 11, 2019पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि पिछला मैच हारने और इस मैच में टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। टीम चयन से लेकर बैटिंग और बॉलिंग हर जगह सकारात्मकता दिखी। सीरीज जीतने पर बधाई।Inspite of losing their previous match, losing the toss and dew being a big factor, Team India played their A game in the series decider. They were positive with the team selection, batting and bowling. It was indeed a dominating performance. Congrats on the Series win. #INDvsWI— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 11, 2019एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा शतक के हकदरा थे लेकिन वो नहीं बन पाए। इससे काफी दुख हुआ।Missed His Well Deserved Century You Gotta Feel Sad For This Man 💔#RohitSharma #INDvsWI #INDvWI pic.twitter.com/lde2myiRMX— Rohit Sharma Fan Club (@Im_Ro45FC) December 11, 2019बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि किसी ने भारत के सीरीज हारने की उम्मीद नहीं की थी और वैसा ही हुआ। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। खास बात ये निकलकर सामन आई कि भारतीय टीम ने निडर होकर बल्लेबाजी की। किसी ने भी खुद के लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेला।Not many expected india to lose a series .. win was not a surprise .. what will stand out is the fearless batting which all will see in T20 now ..play without fear .. no one plays for his place but plays to win ..well done india @BCCI @imVkohli @JayShah @ImRo45— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 11, 2019कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम की तारीफ की।Super squad 💯 🇮🇳Thankyou for the fantastic support 🙌🏼 pic.twitter.com/MuN9JxVWEp— Virat Kohli (@imVkohli) December 11, 2019दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा कि भारत की सीरीज में एक बेहतरीन जीत। सलामी बल्लेबाजों ने इस जीत की नींव रखी। इसके बाद कप्तान कोहली ने अपना पूरा क्लास दिखाया।Brilliant brilliant series win by team India. Openers were the ones who laid the foundation for the great score thn it was king who made it count #rohit #rahul #kohli #indvswi— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 11, 2019