भारत vs वेस्टइंडीज: 3 बदलाव जो भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में करने चाहिए
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 272 रनों से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम सीरीज में पहले ही आगे है। पृथ्वी शॉ को टीम में पहली बार मौका दिया गया और उन्होंने बेहतरीन तरीके से इसका फायदा भी उठाया।
कप्तान विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने शतक जमाए और कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए। अगला टेस्ट हैदराबाद में होना है और टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना का यह सही वक्त कहा जा सकता है। दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से शुरू होगा।
3. चेतेश्वर पुजारा की जगह हनुमा विहारी
चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट टेस्ट में 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था। अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चल रहा है इसलिए पुजारा को आराम देकर हनुमा विहारी को टीम में लाया जा सकता है। इंग्लैंड में डेब्यू कर चुके विहारी ने अर्धशतक भी जमाया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनके मनोबल में वृद्धि के लिए दूसरे टेस्ट में मौका मिलना चाहिए।