पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को दूसरे वार्म-अप मुकाबले (IND vs WA XI) में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 132/8 का ही स्कोर बना पाई और मैच हार गई। मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी नहीं की।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे पहले सफलता हासिल की। उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जोश फिलिपे को 8 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। हालाँकि, यहाँ से डार्सी शॉर्ट और निक हॉब्सन की जोड़ी ने डटकर बल्लेबाजी की और दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हॉब्सन ने 41 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। वहीं शॉर्ट भी 38 गेंदों में 52 रन बनाकर चलते बने। पारी के 17वें ओवर में चार गेंदों में तीन विकेट निकालकर अश्विन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ी दी। इस तरह टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। भारतीय गेंदबाजों में अश्विन ने 32 रन देकर तीन, हर्षल पटेल ने 27 रन देकर दो और अर्शदीप सिंह ने 25 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। भुवनेश्वर कुमार को कोई विकेट नहीं मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की। पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और 11 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हूडा ने भी निराश किया और महज 6 रन बनाकर चलते बने। हार्दिक पांड्या ने तेजी से 9 गेंदों में 17 रन बनाये। दिनेश कार्तिक के बल्ले से 14 गेंदों में 10 रन आये। इन सबके बीच केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 74 रनो की पारी खेली लेकिन उनका स्ट्राइक रेट एक बार फिर से सवालों के घेरे में आया। उन्होंने अपने अर्धशतक के लिए 43 गेंदों का सहारा लिया, जिसने टीम पर दबाव बढ़ाने का काम किया। अंतिम ओवरों में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और इस तरह टीम को हार का सामना करना पड़ा।