भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अक्टूबर से खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे करुण नायर को भारतीय टीम से बाहर किए जाने को लेकर भी सवाल पूछा गया।
विराट कोहली ने इस बारे में कोई भी जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब मैं नहीं दे सकता। सबका अपना अलग काम होता है। टीम चयन का काम चयनकर्ता करते हैं और सभी लोग अपना काम कर रहे हैं। बाहर कोई क्या बोलता है इससे फर्क नहीं पड़ता है। कप्तान कोहली ने कहा कि अगर एक इंसान ने इस सवाल का जवाब पहले दे दिया है तो फिर दोबारा उस चीज पर बोलने का कोई मतलब नहीं बनता है। मुख्य चयनकर्ता ने पहले ही उस खिलाड़ी से बात कर ली है और मुझे लगता है कि मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए। कोहली ने कहा कि चयन की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। एक टीम के तौर पर हमसे जो अपेक्षा की जाती है, हम वो करते हैं। सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।
गौरतलब है करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। इसके बाद से ही चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हो रही है। करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। यहां तक कि हनुमा विहारी को बुलाकर डेब्यू करा दिया गया था लेकिन करुण नायर को एक भी मैच नहीं मिला था। वहीं अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया गया है और शॉ कल से शुरु होने वाले मैच में अपना डेब्यू करेंगे।