भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने भारत आएगी
वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने भारत आएगी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच सीमित ओवर सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। हालांकि मैचों का निर्धारण पहले की तरह ही है लेकिन वेन्यू बदले गए हैं। अब कोलकाता और अहमदाबाद में सभी मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड ने एक रिलीज जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है।

इस रिलीज में कहा गया है कि तीन वनडे मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाएंगे। बायो बबल और कोरोना से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे खिलाड़ियों को ट्रेवल भी नहीं करना पड़ेगा।

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम

6 फरवरी- पहला वनडे (अहमदाबाद)

9 फरवरी- दूसरा वनडे (अहमदाबाद)

11 फरवरी- तीसरा वनडे (अहमदाबाद)

16 फरवरी- पहला टी20 (कोलकाता)

18 फरवरी- दूसरा टी20 (कोलकाता)

20 फरवरी- तीसरा टी20 (कोलकाता)

इससे पहले बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सचर्स समिति ने बोर्ड को सीरीज के मुकाबले अन्य वेन्यू पर कराने के सुझाव दिया था। इसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए वेन्यू की संख्या घटाते हुए सीरीज का आयोजन कराया जा सकता है। इस पर बीसीसीआई ने विचार कर निर्णय लिया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से भी उस समय यह बयान सामने आया था कि उन्हें आधिकारिक तौर पर किसी बदलाव की जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा किया जाता है, तो वे तैयार हैं। सुरक्षा की दृष्टि से किये जाने वाले बदलावों से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

वेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में आयरलैंड की टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है और इसमें उनको पराजय का सामना करना पड़ा था। विंडीज कप्तान किरोन पोलार्ड इस हार से काफी निराश हुए थे। विंडीज के लिए भारत में आकर सीरीज जीतना आसान नहीं होगा लेकिन इस टीम की क्षमता पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma