CWC 2023: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम फेवरिट होगी, पाकिस्तानी दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

India Cricket WCup
भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अगला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड (IND vs ENG) से है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनके मुताबिक भारत जीत का प्रबल दावेदार होगा। हालाँकि, उन्होंने इंग्लैंड को हल्के में न लेने की भी बात कही है।

इंग्लैंड का प्रदर्शन मौजूदा वर्ल्ड कप में काफी निराशाजनक रहा है और वो उस तरह की निडर क्रिकेट भी नहीं खेल पाए हैं, जिनके लिए पिछले कुछ समय से उनकी तारीफ हो रही थी। जोस बटलर की अगुवाई में टीम ने चार में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे काबिज है। ऐसे में अब उनको सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लगभग हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी। अकरम को लगता है कि ऐसी स्थिति में इंग्लैंड अलग तरह का क्रिकेट खेलते नजर आ सकती है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में वसीम अकरम ने भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को लेकर कहा,

भारत इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है, लेकिन इंग्लैंड चोटिल शेर की तरह है। उन्हें पता होगा कि उन्हें जीतना ही है और इससे उनका एक अलग एप्रोच देखने को मिल सकता है। हालांकि, भारत नियंत्रित आक्रामकता के साथ खेला है।

टूर्नामेंट में अजेय है भारतीय टीम

इंग्लैंड के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला क्योंकि उनका सामना रोहित शर्मा की अगुवाई भारतीय टीम से है, जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और लगभग हर मैच जबरदस्त अंदाज से जीता है। उन्होंने अपने अभियान में अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने 2003 वर्ल्ड कप के बाद से पहली जीत दर्ज की। इससे साफ़ पता चलता है कि भारतीय टीम कितनी बेहतरीन लय में है और वो इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी। अंक तालिका में टीम पांच मैचों में 10 अंक के साथ पहले स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now