टी20 वर्ल्ड कप (सांकेतिक फोटो)इस साल टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद यही सवाल था कि अगले साल इसका आयोजन कहाँ होगा। भारत में भी अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना प्रस्तावित था। ताजा जानकारी के अनुसार भारत में ही अगले साल का टी20 वर्ल्ड खेला जाएगा। 2022 में ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दो साल लगातार टी20 वर्ल्ड कप होना प्रस्तावित था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस साल इसे स्थगित कर दिया गया। अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिला वनडे विश्वकप भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी ने स्थगित कर दिया था। इसके बाद कहा गया था कि इसे अगले साल तक स्थगित किया गया है लेकिन कौन होस्ट करेगा इसके बारे में भारत और ऑस्ट्रेलिया ही तय करेंगे।BREAKING: India remain the hosts for the 2021 men’s #T20WorldCup, with Australia set to host the 2022 edition pic.twitter.com/65DhJbpVvg— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 7, 2020यह भी पढ़ें: बायो सिक्योर्ड बबल की पूरी जानकारी, आईपीएल में लागूटी20 वर्ल्ड कप लगातार होना प्रस्तावित थाऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप होने के बाद अगले साल के लिए भी एक अन्य टी20 वर्ल्ड कप भारत में होना प्रस्तावित था। दोनों टी20 वर्ल्ड कप लगातार होने थे लेकिन कोरोना वायरस ने पूरा कार्यक्रम ही खराब कर दिया। सब भारतीय जमीन पर अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को 2022 में ही मेजबानी का मौका मिलेगा। यानी ऑस्ट्रेलिया को दो साल इंतजार के बाद व\टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलेगी।BREAKING: The next 50-over women’s World Cup has been postponed until 2022.It was originally scheduled to be held in New Zealand between February 6 and March 7 2021. pic.twitter.com/gLkZ4LmoYz— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 7, 2020एक और ख़ास बात यह भी है कि अगले दो सालों तक टी20 वर्ल्ड कप के बाद 2023 में भारत में आईसीसी वनडे विश्वकप भी होना है। लगातार तीन साल में तीन वर्ल्ड कप का लुत्फ़ क्रिकेट प्रेमियों को उठाने का मौका मिलेगा। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कई बैठकें की थी लेकिन अंत में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया।भारतीय फैन्स के लिए अगले साल का वर्ल्ड कप यहाँ होना एक ख़ुशी की बात हो सकती है। पहले यही सवाल था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से मेजबानी किसे मिलेगी।