टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत को अक्षर पटेल की काफी जरूरत पड़ेगी और इसी वजह से उनका जल्द से जल्द ठीक होना काफी जरूरी है। इरफान पठान के मुताबिक टीम इंडिया को आठवें नंबर पर उनके बल्लेबाजी की जरूरत पड़ेगी।
अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। अक्षर को बल्लेबाजी के दौरान परेशानी हो रही थी और इस दौरान गेंदबाजी वाले हाथ पर गेंद भी लग गई थी। इसी वजह से वो एशिया कप 2023 के फाइनल से बाहर हो गए थे और उनकी जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया गया था।
अक्षर पटेल बैटिंग में गहराई लेकर आते हैं - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक अक्षर पटेल का फिट होना टीम के लिए काफी जरूरी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
अक्षर पटेल को दो-तीन जगहों पर चोट लगी है तो हमें नहीं पता कि उनकी इंजरी कितनी सीरियस है। वो काफी फिट प्लेयर हैं और इसका मतलब ये हुआ कि वो तेजी से रिकवरी करेंगे। ऐसा भी नहीं है कि उनकी उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी है। भारतीय टीम के लिए ये काफी जरूरी है कि वो पूरी तरह से फिट रहें और टीम में वापसी करें। मुझे लगता है कि आठवें नंबर पर टीम को उनके बैटिंग की जरूरत पड़ेगी क्योंकि श्रीलंका की पिचों पर उन्होंने अपना फॉर्म दिखाया है, जबकि यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। अगर आप बैटिंग में गहराई चाहते हैं तो फिर अक्षर पटेल ही वो विकल्प हो सकते हैं। उनके पास शायद रविंद्र जडेजा से भी ज्यादा शॉट्स हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप का टाइटल जीत चुकी है और अब टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।