INDvAUS: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा भारत श्रृंखला जीतेगा लेकिन 5-0 से जीतना मुश्किल है

टीम के इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज करेगी। हालांकि गांगुली का मानना है कि 5-0 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना काफी मुश्किल होगा। गांगुली ने कहा कि ' अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को हराना कतई आसान नहीं होता है। भारतीय टीम जरुर जीतेगी लेकिन श्रीलंका की ही तरह ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि वो एक बेहद मजबूत टीम है। सौरव गांगुली ने युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी और चयनकर्ताओं की रोटेशन पॉलिसी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में वापसी के लिए युवराज सिंह के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और वो टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने चयनकर्ताओं को रोटेशन पॉलिसी को विश्व कप की तैयारियों के लिए अच्छी रणनीति बताया। सौरव गांगुली इंडियन सूपर लीग में एटीके टीम के सहमालिक हैं और साल्ट लेक स्टेडियम की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने उम्मीद जताई कि ईडन गार्डन स्टेडियम को भी उसी तरह खूबसूरत बनाया जाएगा। गांगुली ने कहा कि ' पश्चिम बंगाल में हमें इस तरह के स्टेडियम की जरुरत है। हम ईडन गार्डन स्टेडियम को भी इसी तरह खूबसूरत बनाएंगे। आपको बता दें 28 अक्टूबर से शुरु हो रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच साल्ट लेक स्टेडियम में ही खेला जाएगा। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला शुरु होने से पहले ही दोनों तरफ के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-2 से श्रृंखला अपने नाम करेगी। वहीं सौरव गांगुली भारतीय टीम को कंगारुओं से बेहतर बता रहे हैं। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इससे पहले अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 103 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौंसले जरुर बढ़े होंगे।