भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उनके ही घर में 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी नंबर-2 की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है। वहीं भारतीय टीम की इस जीत से पाकिस्तान को काफी फायदा हुआ है। भारत की इस जीत का मतलब ये है कि पाकिस्तान अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम इस वक्त दूसरे पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर है और उनका फाइनल में जाना लगभग तय है। वहीं पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो इस वक्त वो सातवें नंबर पर हैं और उनका पर्सेंटेज 38.89 है।
पाकिस्तान के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सुनहरा मौका था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू सीरीज में उन्हें 3-0 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से उनकी उम्मीदें एक बार फिर जग गई हैं।
पाकिस्तान को भारत के हारने की दुआ करनी होगी
अब पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए सबसे पहले न्यूजीलैंड को अपने होम सीरीज में 2-0 से हराना होगा। उन्हें दोनों ही टेस्ट मुकाबले जीतने होंगे और उसके बाद ये भी दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अगले साल भारत दौरे पर आए तब वो चारों ही टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को हरा दें और वर्तमान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी सारे मैच जीत लें। अगर ऐसा हुआ तब फिर पाकिस्तान के चांसेस बन सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम का अपने घरेलू सरजमीं पर 4-0 से हारना काफी मुश्किल लगता है। उससे पहले ये देखना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।'