पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेट ली के मुताबिक भारत के पास ये मुकाबला जीतने का बेहतरीन मौका है और भारतीय टीम ये कारनामा कर सकती है। ब्रेट ली के मुताबिक अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को जल्द आउट कर लेती है तो उनके पास मेजबान टीम के ऊपर दबाव बनाने का मौका रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ब्रिस्बेन में काफी अच्छा है, उन्होंने 1988 के बाद से ही कोई मैच वहां पर नहीं हारा है। जबकि दूसरी तरफ भारतीय टीम ब्रिस्बेन में कभी जीती नहीं है। वहीं भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल भी हो चुके हैं। फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में ब्रेट ली ने कहा,
मुझे नहीं लगता कि ब्रिस्बेन में जीत हासिल करना भारत के लिए एक चमत्कार के जैसा होगा। मेरे हिसाब से इसकी काफी हद तक संभावना है। खासकर जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन में कुछ खिलाड़ी नहीं हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे दिक्कत वाली बात ये है कि उनके पास खिलाड़ियों की कमी है। उनके कई बेहतरीन गेंदबाज इस वक्त उपलब्ध नहीं हैं। वहीं कई बल्लेबाज भी बाहर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज अभी बराबर है
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक एक-एक मुकाबला इस सीरीज में जीत चुकी हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में अब ब्रिस्बेन में होने वाला मुकाबला निर्णायक बन गया है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और विल पुकोवस्की इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है