IND vs AUS: भारत ने जीता टॉस, Playing 11 में हुए 2 बड़े बदलाव; धाकड़ ऑलराउंडर की टीम में हुई एंट्री 

India v Australia - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty
रोहित शर्मा और पैट कमिंस टॉस के दौरान

IND vs AUS Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट आज (14 दिसंबर से) गाबा, ब्रिस्बेन में शुरू हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 अहम बदलाव किए हैं। रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में एंट्री हुई है, जबकि रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा बाहर हुए हैं।

Ad

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'थोड़ा बादल छाए हुए हैं और थोड़ी घास भी है, साथ ही यह थोड़ा सॉफ्ट भी लग रहा है, हम परिस्थितियों का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहते हैं। बहुत सारा क्रिकेट खेला जाना है, दोनों टीमों ने पिछले दो मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारे लिए यह बड़ा मैच है, हम वही करेंगे जो हमसे अपेक्षित है। हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, हम समझते हैं कि हमें कुछ मौकों का फायदा उठाना होगा, हमने पिछले गेम में ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से हम हार गए। यह पूरी तरह से रोमांचक है, खिलाड़ी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हम यहां आकर खेलने के लिए उत्सुक हैं।

वहीं, पैट कमिंस ने कहा, 'टॉस जीतकर हम भी पहले गेंदबाजी करते। अब तक की सीरीज शानदार रही है। पिछले मैच हम से वाकई बहुत खुश हूं, लगभग सभी ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, अच्छी शुरुआत हुई। तैयारियां बहुत अच्छी रही हैं। एडिलेड में जल्दी खत्म होने से हमें यहां जल्दी आने और जमने का मौका मिला।

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Australia

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

बता दें कि सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता था। वहीं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए, एडिलेड में हुए डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस तरह ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications