India vs Australia Adelaide Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट आज (6 दिसंबर से) एडिलेड ओवल में शुरू हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 अहम बदलाव किए हैं। पर्थ में खेलने वाले देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर दिया गया है, जबकि रोहित के साथ शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है।
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। अच्छी पिच लग रही है, फिलहाल थोड़ी सूखी लग रही है और पर्याप्त घास से कवर भी की गई है। इसमें तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा उछाल होगा। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी करना बेहतर होता जाएगा। इसमें सबके लिए कुछ न कुछ होगा। यह एक अच्छा गेम होने जा रहा है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि नई शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है। गुलाबी गेंद थोड़ी अलग हो सकती है। यह वास्तव में अच्छी तैयारी थी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में भी एक अहम बदलाव है। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला है।
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Australia
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
बता दें कि पर्थ में 295 रनों से जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है लेकिन एडिलेड में उसके सामने अपने खराब रिकॉर्ड को बदलने की चुनौती होगी। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 8 में उसे हार मिली है, जबकि 3 जीते हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 82 में से 45 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है और 18 में उसे हार मिली है, जबकि 19 मैच ड्रॉ रहे हैं।