हरमनप्रीत कौर के शतक के बाद क्रांति गौड़ ने बरपाया कहर, भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में दी मात; सीरीज पर भी जमाया कब्जा

England v India - 3rd Women
England v India - 3rd Women's Metro Bank ODI - Source: Getty

ENG-W vs IND-W 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे का समापन मंगलवार को हो गया। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 13 रन से जीतकर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज भी अपने नाम की थी और इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। 22 जुलाई को खेले गए वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 318/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 305 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Ad

हरमनप्रीत कौर के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बनाया बड़ा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने 64 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को चार्ली डीन ने तोड़ा और प्रतिका 33 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गईं। स्मृति भी अर्धशतक नहीं पूरा कर पाईं और 54 गेंदों में पांच चौके की मदद से 45 रन बनाकर चलती बनीं। यहां से हरलीन देओल (45) के साथ मिलकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्कोर को 161 तक पहुंचाया और फिर जेमिमा रोड्रिग्स के साथ (50) 262 तक पहुंचा दिया।

इस दौरान हरमनप्रीत ने अर्धशतक पूरा होने के बाद अलग ही अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो भारतीय महिला टीम की तरफ से वनडे में दूसरा सबसे तेज हंड्रेड है। हरमनप्रीत ने 84 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। आखिरी में ऋचा घोष ने भी 18 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली।

Ad

क्रांति गौड़ की फिरकी में उलझीं इंग्लिश बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गईं। तीसरे विकेट के लिए एमा लैंब और कप्तान नैट सीवर-ब्रंट ने 162 रन जोड़कर पारी को संभाला लेकिन फिर श्री चरणी ने भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया और 62 के निजी स्कोर पर लैंब आउट हो गईं। इसके बाद, ब्रंट भी ज्यादा देर नहीं टिक पाईं और 98 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। सोफिया डंकले ने 34 रनों का योगदान दिया। वहीं एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने 44 रन बनाए। हालांकि, लक्ष्य बड़ा होने की वजह से इनका प्रयास काम नहीं आया और फिर लगातार गिरते विकेटों के कारण इंग्लैंड की पारी आखिरी ओवर में समाप्त हो गई। टीम इंडिया के लिए क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications