SAvIND: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी महिला टी20 में 54 रनों से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया

Rahul

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम को टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में हराकर सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। केपटाउन में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 54 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज को उनके बेहतरीन अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डैन वैन निकर्क ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन स्मृति मंधाना 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद मिताली राज ने युवा बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ 98 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर को 17 ओवर में 132 रनों पर पहुंचा दिया। मिताली ने 50 गेंदों पर 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे और दूसरी तरफ रोड्रिग्स ने भी 44 रनों का योगदान दिया। अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर (27* रन) ने वेदा कृष्णामूर्ति (8* रन) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 166 रनों पर पहुंचा दिया। इसे भी पढ़ें: SAvIND: तीसरे टी20 मैच से बाहर हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम द्वारा दिए गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 50 रनों की अंदर अपने 5 विकेट गवां दिए। मध्यक्रम में क्लो ट्रेओन और मैरिज़ेन कैप ने टीम की पारी को संभाला लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। क्लो ट्रेओन ने 25 रनों की पारी खेली और मैरिज़ेन कैप ने 27 रनों का अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड और रुमेली धर ने 3-3 विकेट अपने नाम किये। मिताली राज को सीरीज में सबसे ज्यादा 192 रन और 3 अर्धशतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 166/4 (मिताली राज 62, जेमिमाह रोड्रिग्स 44, मैरिज़ेन कैप 1/22) दक्षिण अफ्रीका: 112/10 (मैरिज़ेन कैप 27, क्लो ट्रेओन 25, शिखा पांडे 3/16)