दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। कहा जा रहा है उनको चोट लगी है और इसी वजह से वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। मैच से पहले तक किसी को भनक नहीं थी कि कोहली आज के मैच में नहीं खेलेंगे। इस बात को लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन आज टॉस के लिए रोहित शर्मा उतरे और उन्होंने बताया कि कोहली चोट की वजह से नहीं खेलेंगे। गौरतलब है दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का आखिरी मैच है और जो ये मैच जीतेगा सीरीज वही जीतेगा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये तगड़ा झटका है। विराट कोहली की जगह पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है लेकिन कोहली की भरपाई करना काफी मुश्किल है। इसे भी पढ़ें: SAvIND: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी महिला टी20 में 54 रनों से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया वहीं कोहली के अलावा जयदेव उनादकट को भी टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए युजवेंद्र चहल को भी आज के मैच से बाहर बैठाया गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने 6 मैचौं की एकदिवसीय श्रृंखला 5-1 से अपने नाम की थी। उस सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। उन्होंने अपने करियर का 35वां शतक भी उसी सीरीज में जड़ा था। आज जिस मैदान पर टी20 मैच होना है इसी मैदान पर वनडे सीरीज में विराट कोहली ने नाबाद 160 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच डाला था। ऐसे में कहा जा सकता है कि कप्तान कोहली के रुप में निर्णायक मैच में भारत को तगड़ा झटका लगा है।