भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हुई। आज पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 164/4 रन बनाये, जिसके जवाब में इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19वें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान मिताली राज को उनके बेहतरीन अर्धशतक (54* रन) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीत कर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। लिजेल ली (19 रन) और डैन वैन निकर्क (38 रन) ने पहले 10 ओवर में स्कोर को 83 रनों पर पहुंचा दिया। मध्यक्रम में सून लूसने 18 और मिगोन डू प्रीज़ ने 31 रनों का योगदान दिया। अंत में शोल ट्राईओन ने 7 गेंदों पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया। भारत की तरफ से अनुजा पाटिल ने 23 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धुआंधार शुरुआत की। स्मृति मंधाना ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाये लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आई हरमनप्रीत कौर (0 रन) पहले ही गेंद पर रन आउट हो गई। भारतीय पारी को लगातार दो झटकों के बाद कप्तान मिताली राज और 17 वर्षीय युवा जेमिमाह रोड्रिग्स (37 रन) ने संभाला। मिताली राज ने भी नाबाद 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 37 रन बनाये और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए मोसलिन डेनियल्स और डैन वैन निकर्क ने 1-1 विकेट लिया। इसे भी: रोहित शर्मा के शतक की बदौलत भारत ने बनाए 7 विकेट पर 274 रन संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 164/5 (डैन वैन निकर्क 38, शोल ट्राईओन 32*, अनुजा पाटिल 2/23) भारत: 168/3 (मिताली राज 54*, वेदा कृष्णामूर्ती 37*, मोसलिन डेनियल्स 1/16)