पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें वन-डे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगीडी ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटकने में सफल रहे। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 48 रनों की तेज शुरुआत दिलाई। धवन ने 23 गेंदों पर 34 रनों की तेज पारी खेली लेकिन दुर्भाग्य से रबाडा की गेंद पर बाउंड्री पर फेहलुकवायो के हाथों कैच हुए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी हुई। आपसी तालमेल में गड़बड़ होने के कारण विराट कोहली 36 रन बनाकर रनआउट हुए। कुछ समय बाद अजिंक्य रहाणे भी रन लेने के प्रयास में मोर्कल द्वारा 8 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। लगातार फ्लॉप चल रहे रोहित शर्मा अपना स्कोर आगे बढ़ाते रहे। उन्हें 96 रन के निजी स्कोर पर सीमा रेखा पर शम्सी ने जीवनदान दिया। इसके बाद उन्होंने अपना 17वां एकदिवसीय शतक पूरा कर लिया। उनका साथ देते हुए श्रेयस अय्यर ने एक अर्धशतकीय साझेदारी की। 43वें ओवर में रोहित को 115 के निजी स्कोर पर एनगीडी की गेंद पर क्लासेन ने कैच किया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े। रोहित शर्मा के शॉट इतने जबरदस्त थे कि एक छक्का स्टैंड से बाहर गया। इस समय स्कोर 4 विकेट पर 236 रन हो गया। इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया रोहित के जाने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे और शून्य रन बनाकर एनगीडी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। लगातार 2 गेंदों पर मेजबान टीम को दो विकेट मिले। कुछ देर बाद इसी तरह एनगीडी ने श्रेयस अय्यर को 30 रन पर कैच कराकर वापस भेजा। धोनी ख़ास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार के नाबाद 19 रनों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 274/7 का स्कोर बनाया। एनगीडी ने 4 और रबाडा ने एक विकेट झटका।