ईस्ट लंदन में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये और भारत के सामने सम्मानजनक लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को आसानी के साथ 9 विकेट के रहते प्राप्त कर लिया। मिताली राज को उनके बेहतरीन नाबाद 76 रनों के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। एक छोर पर सून लूस ने 32 गेंदों पर 33 रन बनाते हुए मेजबान टीम की पारी को संभाले रखा और डी क्लर्क के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। अंत में शोल ट्राईओन ने 15 और शबनिम इस्माइल ने 16 रन नाबाद बनाते हुए स्कोर को 20 ओवर में 142 रन पर पहुंचा दिया। भारत की तरफ से पूनम यादव और अनुजा पाटिल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। भारतीय महिला टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। मिताली राज और स्मृति मंधाना ने 14.2 ओवर में 106 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मिताली राज ने भी 61 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली और उनका साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया, जिन्होंने 12 गेंदों पर 6 रन बनाते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट मोसलिन डेनियल्स ने लिया। इसे भी पढ़ें: मिताली राज ने लगातार 4 टी20 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया भारतीय महिला टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में पहले 2 मैच जीत लिए हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में 18 फरवरी को खेला जायेगा। भारतीय महिला टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाने की तरफ होगी, तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम भी सीरीज में वापसी के लिए मैदान पर उतरेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 142/7 (सून लूस 33, डी क्लर्क 26, पूनम यादव 2/18) भारत: 144/1 ( मिताली राज 76*, स्मृति मंधाना 57, मोसलिन डेनियल्स 1/21)